आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा बक्सर खबर। विद्यालयों में कार्यरत सफाई कर्मियों के शोषण और उन्हें न्यूनतम वेतन न मिलने के खिलाफ शुक्रवार को आजाद समाज पार्टी, कांशीराम की जिला इकाई ने आक्रोश मार्च निकाला। यह जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। मुख्य मांगें: सफाई कर्मियों को सरकारी मानक के अनुसार वेतन और स्थायी दर्जा दिया जाए।
ठेका प्रथा एवं एजेंसियों द्वारा हो रहे शोषण पर रोक लगे। स्वास्थ्य, बीमा और सामाजिक सुरक्षा की गारंटी मिले। विद्यालयों और समाज में सफाई कर्मियों को सम्मान और गरिमा दी जाए। भूमिहीन परिवारों को 5-5 डिसमिल जमीन का प्रर्चा निर्गत किया जाए। राजपुर विधानसभा प्रत्याशी अनिल प्रधान ने कहा कि शिक्षा के मंदिर को स्वच्छ रखने वाले कर्मियों का जीवन असुरक्षित और शोषित है, जो लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाया तो पार्टी चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होगी।