——जेई बोले यहां आकर फंस गए हैं, नौकरी छोड़नी पड़ेगी बक्सर खबर। डुमरांव नगर के बिजली उपभोक्ता इन दिनों बिजली विभाग की लापरवाह कार्यशैली से बेहद परेशान हैं। कभी लो वोल्टेज तो कभी घंटों तक बिजली गुल रहना अब रोजमर्रा की समस्या बन चुकी है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि विभाग न तो समय पर शिकायत सुनता है और न ही समाधान करता है। शहर के एक उपभोक्ता ने बताया कि जब उसने लो वोल्टेज की शिकायत दर्ज कराने के लिए जेई को फोन किया, तो जेई साहब ने सीधा जवाब दिया हमारे पास लोग नहीं हैं, आज काम नहीं हो पाएगा, कल देखेंगे। इतना ही नहीं, बार-बार गुहार लगाने पर जेई साहब ने समस्या दूर करने की बजाय खुद का दुखड़ा शुरू कर दिया। उन्होंने कहा “पहले वाले जेई निकल गए और हम यहां आकर फंस गए हैं, लगता है नौकरी ही छोड़नी पड़ेगी।”
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि मामूली तकनीकी खराबी को ठीक करने में भी विभाग के कर्मचारी कई घंटे लगा देते हैं। शिकायत दर्ज कराने के बाद उपभोक्ताओं को बार-बार फोन करना पड़ता है, लेकिन समाधान समय पर नहीं होता। इस रवैये से लोगों में आक्रोश लगातार बढ़ रहा है। लोगों ने सवाल उठाया कि जब खुद अधिकारी ही जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ेंगे तो आम जनता की समस्याएं कौन सुलझाएगा?



































































































