-भोजपुरी अभिनेता व लोक गायकों ने मचा दी धूम
बक्सर खबर। हीरो की नई ग्लैमर एक्स बाइक की बक्सर में मंगलवार को धमाकेदार लाचिंग हुई। इसके लिए किला मैदान में माखन भोग हीरो की तरफ से रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया था। आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए भोजपुरी सिनेमा जगत के कई नामचीन कलाकार एक साथ आमंत्रित किए गए। जिसमें रितेश पांडेय, अरविंद अकेला उपाख्य कल्लू, डिंपल सिंह, आर्यन बाबू जैसे मजे कलाकार शामिल हुए। बाइक की लॉन्चिंग पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा व सदर एसडीएम अविनाश कुमार ने किया। इस मौके पर हीरो मोटोकॉर्प के जोनल हेट लक्ष्मीसा नुलरया, अब्दुल अहद जोनल सेल्स हेड, मनीष जैन सीनियर एरिया मैनेजर, सौरभ कुमार एरिया सेल्स मैनेजर मौजूद रहे।
सभी ने मंच पर रखी बाइक का कवर हटाकर लोगों के सामने उसका आकर्षक लूक प्रस्तुत किया। माखन भोग हीरो के प्रोपराइटर सुमित और सौरभ ने बताया यह 125 सीसी में यह पहली बाइक है। जिसमें क्रूज कंट्रोल सिस्टम लगा हुआ है। जिसकी सहायता से आप गाड़ी की गति नियंत्रित कर सकते हैं। इसके अलावे इसमें कई तरह के डिजिटल फीचर हैं। जो बाइक को अत्याधुनिक बनाते हैं। बगैर वायर का एक्सीलेटर, दुर्घटना के समय बाइक का स्वयं बंद हो जाना। इस तरह के अनेक शानदार फिचर इसमें हैं। जो इस सेगमेंट की किसी बाइक में उपलब्ध नहीं है। किला मैदान में आयोजित समारोह के दौरान कुछ ग्राहकों को भोजपुरी सीने स्टार के हाथों बाइक की चाबी सौंपी गई। इस दौरान एजेंसी ओनर प्रदीप पहवा, डोली पहवा, सदर विधायक संजय तिवारी, भाजपा नेता प्रदीप दुबे, अनुराग पांडेय, श्रीकृष्ण चौबे, सोनू पहवा, श्रवण तिवारी समेत अनेक सामाजिक लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।