शिक्षा का नया सवेरा: एक साथ दो वार्षिक पत्रिकाओं का विमोचन

0
106

शिक्षा जगत में विचारों के आदान-प्रदान के लिए मिला नया मंच                                                                         बक्सर खबर। इटाढ़ी रोड स्थित फाउंडेशन स्कूल का प्रांगण शनिवार की शाम एक ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बना। विद्यालय परिवार और जीडी मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य समारोह आयोजित हुआ, जिसमें एक साथ दो वार्षिक पत्रिकाओं का लोकार्पण किया गया। “Our Explorations” और “नवपरिवर्तन” का हुआ शुभारंभ। समारोह में विद्यालय के शिक्षकों द्वारा लिखी गई पत्रिका “Our Explorations” का विमोचन हुआ। साथ ही जीडी मिश्रा इंस्टीट्यूट की वार्षिक पत्रिका “नवपरिवर्तन” का भी उद्घाटन किया गया, जो जिले के शिक्षकों को अपने विचार साझा करने का मंच प्रदान करेगी। कार्यक्रम में जिलेभर के सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों के लगभग एक हजार शिक्षक, शिक्षिकाएं, प्रधानाचार्य और प्रोफेसर्स शामिल हुए। इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों की मौजूदगी ने आयोजन की भव्यता को और खास बना दिया।

मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति कमरून निशा और इटाढ़ी चेयरमैन संजय पाठक सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दोनों पत्रिकाओं का विमोचन किया। सभी अतिथियों ने इस पहल को जिले में शिक्षा जगत की नई दिशा देने वाला कदम बताया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गीत-संगीत और नृत्य के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया, जिसकी दर्शकों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। फाउंडेशन स्कूल व जीडी मिश्रा इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रदीप कुमार मिश्रा, निर्देशिका मोनिका दत्त मिश्रा, डॉ. राजेश्वर मिश्रा, डॉ. मंदाकिनी पांडेय और मान्या मिश्रा ने सभी आगंतुक शिक्षकों का अंगवस्त्र और मोमेंटो से सम्मान किया। प्रधानाचार्य मनोज त्रिगुण ने गुरु-शिष्य परंपरा और शिक्षकों के योगदान पर प्रकाश डाला।

फोटो – पुस्तक विमोचन समारोह में शामिल अतिथि, शिक्षक व अन्य

प्रदीप मिश्रा ने संस्थाओं की यात्रा और बेटियों की शिक्षा की महत्ता पर जोर दिया। मान्या मिश्रा ने शिक्षा को जीवन के मूल्यों से जोड़ते हुए युवाओं और शिक्षकों के रिश्तों पर अपने विचार रखे। डॉ. राजेश्वर मिश्रा ने सभी शिक्षकों से अपने गुरु को शब्दों में स्मरण करने का आग्रह किया। डॉ. जेआर चौधरी ने “नवपरिवर्तन” पत्रिका का उद्घाटन संदेश पढ़ा और सहयोगियों को धन्यवाद दिया। शाम से रात तक विद्यालय परिसर रंग-बिरंगी लाइटों से आलोकित रहा। कार्यक्रम का समापन डिनर के साथ हुआ, जहां सभी शिक्षक और अतिथि नई प्रेरणा और उत्साह के साथ अपने घर लौटे। कार्यक्रम की सफलता में रामायण राय, अनिल ओझा, मीना मैडम, प्रकाश मिश्रा, संजीव सिंह, राजीव पाठक, संजीत किशोर, फराज खान, कोमल मिस, अकादमिक एक्सीलेंस हेड एसके दुबे, कॉलेज प्रोफेसर्स और विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here