– किला मैदान में भोजपुरी सितारों संग दमदार मोटरसाइकिल का जलवा देखेगा बक्सर 9 सितंबर को बक्सर खबर। हीरो मोटोकॉर्प 125cc सेगमेंट में अपनी नई पहचान GLAMOUR X के साथ धमाकेदार एंट्री करने जा रहा है। मंगलवार, 9 सितम्बर को किला मैदान में होने वाले भव्य अनावरण समारोह में इस बाइक को पहली बार लोगों के सामने पेश किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत शाम 3 बजे से होगी। कंपनी का दावा है कि यह बाइक भारत की सबसे फ्यूचरिस्टिक 125cc मोटरसाइकिल होगी। इसमें स्टाइल और पावर के साथ-साथ क्रूज कंट्रोल जैसी आधुनिक तकनीक भी दी गई है, जो इस सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेगी। इस मौके पर बाइक की खूबियों और डिजाइन से जुड़े राज भी खोले जाएंगे।
लॉन्चिंग इवेंट सिर्फ टेक्नोलॉजी तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह शाम संगीत और मनोरंजन से भी भरपूर होगी। भोजपुरी सिनेमा के स्टार डिम्पल सिंह, अरविंद अकेला “कल्लू”, रितेश पांडेय और आर्यन बाबू अपनी शानदार प्रस्तुतियों से महफिल में चार चांद लगाएंगे। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह शामिल होंगे। साथ ही पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य, उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव पांडेय भी मौजूद रहेंगे। आयोजक- माखन भोग हीरो, ओम शिव दुर्गा हीरो, मां वैष्णवी हीरो, मां प्रभावती हीरो और कमला हीरो ने सभी को इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए आमंत्रित किया है।