खेत में मोटर पंप चालू करने के दौरान हुआ हादसा, रो-रोकर बेहाल परिजन बक्सर खबर। औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर गांव में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में काम कर रहे किसान की करंट लगने से मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में शोक व्याप्त गया है। वहीं मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, चुरामनपुर गांव निवासी स्वर्गीय गोपी सिंह के पुत्र रामजी सिंह खेत में कृषि कार्य कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने मोटर पंप चालू करने की कोशिश की, तभी करंट की चपेट में आ गए। झटका इतना तेज था कि मौके पर ही उनकी हालत बिगड़ गई।
ग्रामीणों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी। डायल-112 की टीम पहुंची और गंभीर अवस्था में किसान को सदर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घर पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।