स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना पर इंजीनियरिंग कॉलेज में संगोष्ठी 

0
99

विद्यार्थियों को मिली आवेदन प्रक्रिया और फायदे की विस्तृत जानकारी                                                    बक्सर खबर। इटाढ़ी रोड स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में बुधवार को बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। इस मौके पर विद्यार्थियों को योजना की पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज और ऋण चुकाने की सुविधा जैसे सभी पहलुओं की जानकारी दी गई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. राम नरेश राय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना उन बच्चों के लिए वरदान साबित होगी, जो आर्थिक तंगी की वजह से पढ़ाई बीच में छोड़ने को मजबूर हो जाते हैं। उन्होंने कहा, अब गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चे भी आसानी से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।

कार्यक्रम में बतौर अतिथि मौजूद सहायक प्रबंधक मोहम्मद मुमताज उद्दीन और सिंगल विंडो ऑपरेटर शंभूनाथ चौबे तथा बिक्रांत कुमार ने छात्रों को बताया कि आवेदन प्रक्रिया बेहद सरल और पारदर्शी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि स्वीकृत ऋण की अदायगी भी सुविधाजनक तरीके से हो सकेगी। संगोष्ठी में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और योजना से जुड़े कई सवाल पूछे। विशेषज्ञों ने सभी प्रश्नों के समाधान दिए और विद्यार्थियों को भरोसा दिलाया कि इस योजना से न सिर्फ उनकी पढ़ाई आसान होगी, बल्कि भविष्य में करियर बनाने के अवसर भी बढ़ेंगे।

कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम समन्वयक अन्नपूर्णा वर्मा और विकास कुमार सिंह ने किया। अंत में अन्नपूर्णा वर्मा ने सभी अतिथियों का आभार जताते हुए विद्यार्थियों से अपील की कि वे योजना का लाभ उठाकर अपने सपनों को साकार करें और समाज व राष्ट्र के विकास में योगदान दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here