विजय दिवस: कारगिल के शूरवीरों को रोटरी का सलाम

0
134

शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि, वीरों की याद में किया वृक्षारोपण                                                               बक्सर खबर। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब की ओर से शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह श्रद्धांजलि सभा स्टेशन रोड के कवलदह पोखरा परिसर स्थित शहीद स्मारक पर शनिवार को आयोजित की गई, जहां पुष्पगुच्छ अर्पित कर वीर सपूतों को नमन किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने कहा, “कारगिल के रणबांकुरों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। वे सदा अमर रहेंगे।”

रोटरी सचिव एसएम साहिल ने कहा कि, “आज का दिन हमें उन वीरों की याद दिलाता है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।” वहीं निर्मल कुमार सिंह ने कहा, “कारगिल विजय दिवस शहीदों को याद करने का दिन है, हम उनका ऋण कभी नहीं चुका सकते।” राजेश केशरी ने भी सभी देशवासियों को विजय दिवस की शुभकामनाएं दीं। दीपक अग्रवाल ने कहा, “आज का दिन उन वीरों के पराक्रम की गाथा कहता है, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में जान दे दी। उन्हें हमारा शत-शत नमन है।”

कारगिल विजय दिवस पर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि देते रोटरी क्लब के सदस्य व अन्य

कार्यक्रम में प्रोजेक्ट चेयर गोपाल केशरी, सुनील कुमार, परशुराम वर्मा, मनोज वर्मा, मंजेश केशरी, रामाशंकर सिंह कुशवाहा, अनिल केशरी, शिवाधर तिवारी, प्रभु नाथ प्रसाद सहित लोग मौजूद रहे। रोट्रैक्ट टीम से सोनू वर्मा, सुजीत गुप्ता, प्रिंस जयसवाल, राज गुप्ता भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे। रोटरी मित्र मुमताज हुसैन, अरविंद वर्मा और मनीष उपाध्याय ने भी वीर शहीदों को याद किया और देश के लिए उनके बलिदान को नमन किया। कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए वृक्षारोपण भी किया गया, जिसमें सभी उपस्थित सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here