——–मानवाधिकार और सामाजिक न्याय के बैनर तले 40 मरीजों को लगाया गया हेपटाइटिस-बी का टीका बक्सर खबर। हर साल की तरह इस बार भी राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के मौके पर शहर के चीनी मिल मोहल्ला स्थित साबित खिदमत हॉस्पिटल में हेपटाइटिस-बी का मुफ्त टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। मानवाधिकार और सामाजिक न्याय के बैनर तले लगाए गए इस शिविर में करीब 40 मरीजों को मुफ्त टीके लगाए गए। इस पहल की अगुवाई अस्पताल के निदेशक डॉ. दिलशाद आलम और उनकी टीम ने की। उन्होंने बताया कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है ताकि समाज के वंचित और जरूरतमंद लोगों को गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके।
डॉ. आलम ने बताया, “हेपटाइटिस-बी एक खतरनाक बीमारी है, लेकिन समय पर टीका लगवाकर इससे पूरी तरह बचा जा सकता है। इसलिए हर साल डॉक्टर्स डे के दिन हम यह सेवा शिविर लगाते हैं।” उन्होंने सभी डॉक्टरों को उनके समर्पण और सेवा भावना के लिए शुभकामनाएं दीं और कोरोना महामारी के दौरान डॉक्टरों द्वारा किए गए कार्यों को भी याद किया। शिविर में शहर ही नहीं, बल्कि आसपास के इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। मौके पर इम्तियाज अंसारी, सोनम कुमारी, रुकसाना अंजलि, विकास कुमार, सरिता देवी, संतो देवी, निर्मला देवी, सलीमन, तेजू हाशमी, निशा खातून, गुड़िया देवी, रौनक, सुधीर, सपना कुमारी सहित कई लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित मशहूर शायर साबित रोहतासवी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “इस तरह के आयोजन समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में अहम भूमिका निभाते हैं। डॉक्टरों को समर्पित यह दिन हमें उनके योगदान को याद करने और सम्मान देने का अवसर देता है।”