पांडेय पट्टी, नदांव, चक्रहंसी और कृषि फीडर से जुड़े कई इलाकों में नहीं रहेगी लाइट बक्सर खबर। आज बुधवार को शहर और आसपास के कई इलाकों में 4 घंटे की बिजली कटौती की जाएगी। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के मुताबिक यह पावर कट मेंटेनेंस कार्य के तहत होगा। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। सदर प्रखंड में बरसात के मौसम से पहले बिजली की सुरक्षा और मरम्मत का काम किया जा रहा है। पांडेय पट्टी पावर सबस्टेशन से जुड़े कई फीडरों पर पुराने और ढीले तारों को बदला जाएगा, पोलों की मरम्मत भी होगी।
ये इलाके प्रभावित रहेंगे- शहर में पांडेय पट्टी, मित्रलोक कॉलोनी, चांदनी चौक, पुराना राइस मिल, पीसी कॉलेज, ग्रामीण क्षेत्रों में चक्रहंसी, दुबौली, हरिपुर, पुलिया, गोसाईपुर, मिल्किया, नदांव फीडर से जुड़े गांव: लालगंज, सोंधिला, नदांव, जगदीशपुर, अन्य गांव: कुल्हड़िया, भटवलिया, बरुना, बोक्सा, छोटकी बसौली, बड़की बसौली
कनीय अभियंता ने बताया कि मानसून में बिजली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए यह कार्य जरूरी है। लोगों से अपील की गई है कि सुबह 11 बजे से पहले पानी की टंकियां भर लें और जरूरी काम निपटा लें, ताकि कटौती के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो।