-अमरेंद्र पांडेय का भागलपुर तबादला
बक्सर खबर। जिले के नए शिक्षा पदाधिकारी संदीप कुमार बनाए गए हैं। वे इससे पहले दरभंगा में डीपीओ थे। वहीं दूसरी तरफ निवर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र पांडेय का तबादला भागलपुर हो गया है। वे अब जिला कार्यक्रम पदाधिकारी का कार्य देखेंगे। तबादलों के इस दौर में जहां एक तरफ शिक्षकों के तबादले को लेकर तरह-तरह की शिकायतें आ रही हैं।
उसी क्रम में सरकार द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी का तबादला कुछ परेशानी खड़ी करेगा। क्योंकि नए पदाधिकारी को वस्तु स्थिति समझने में समय लगता है। इस बाबत पूछने पर जिला शिक्षा कार्यालय के कर्मियों ने बताया सोमवार को ही यह आदेश जारी हुआ है। अभी तक नए अधिकारी ने योगदान नहीं किया है। वे अमरेंद्र पांडेय भी अवकाश पर हैं।