-दूसरा शव धूम राय के पूरा गांव के समीप मिला
बक्सर खबर। गंगा में गिरी स्कॉर्पियो को राहत व बचाव दल ने बाहर निकाल लिया है। इस मामले में अभी तक दो मौत की पुष्टि हो चुकी है। दूसरा शव शनिवार को दिन के दस बजे के लगभग औद्योगिक थाना के धूम राय के पूरा गांव के समीप गंगा में देखा गया। मौके पर औद्योगिक थाना और जिला प्रशासन की टीम पहुंची है। अनुमान लगाया जा रहा है। यह शव हर्ष का हो सकता है। जो दुल्लहपुर के शशि सिंह का पुत्र था। यह गाड़ी उसी की थी। शुक्रवार की रात गाड़ी से अर्जुन सिंह उर्फ झमन का शव मिला था। वह भी सिमरी थाना के दुल्हपुर गांव का ही निवासी था।
वैसे अटकले यह हैं कि गाड़ी में तीन-चार लोग सवार थे। लेकिन, अभी तक प्रशासनिक पुष्टि नहीं हो पाई है। स्कार्पियो जब बाहर निकली तो डिक्की का गेट खुला मिला था। हो सकता है, पानी में गिरने के बाद अंदर मौजूद लोगों ने बाहर निकलने का प्रयास किया हो। वैसे मौके पर जहां गाड़ी पानी में गिरी थी। वहां भी एसडीआरएफ की टीम तलाशी अभियान चला रही है। इस संबंध में पूछने पर सदर एसडीएम अविनाश कुमार ने बताया। शव की पहचान के लिए परिजनों को मौके पर बुलाया गया है। अभी दूसरे मृतक की पहचान नहीं हुई है। शव को पोस्टमार्टम हाउस लाया जाएगा।