चोरी का मोबाइल बरामद, आरोपी को आरपीएफ ने जीआरपी को सौंपा बक्सर खबर। रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन यात्री सुरक्षा’ के तहत गुरुवार को स्थानीय स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने एक संदिग्ध युवक को धर दबोचा। प्लेटफॉर्म संख्या दो-तीन के पूर्वी छोर पर श्रमजीवी एक्सप्रेस के पास एक युवक संदिग्ध हालत में घूम रहा था, जिसे टीम ने तुरंत हिरासत में ले लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मोहम्मद अकील, ग्राम बागा, थाना अजीमाबाद, जिला भोजपुर बताया।
तलाशी के दौरान उसके पास से एक महंगा टचस्क्रीन मोबाइल बरामद किया गया। उसने कबूल किया कि यह मोबाइल उसने ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री से चोरी किया था। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार के निर्देशन में उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल, प्रधान आरक्षी राजेश कुमार और आरक्षी संतोष कुमार शामिल थे। आरोपी को अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी बक्सर के हवाले कर दिया गया।