तमंचे पर डिस्को करने वाले दो युवक गिरफ्तार

0
2332

-धनसोई पुलिस ने बरामद किया हथियार, एक फरार
बक्सर खबर। सोशल मीडिया पर तमंचे का वीडियो और फोटो अपलोड करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूचना के अनुसार धनसोई थाना के बन्नी गांव के तीन युवक अरसद मीर, अमरेश व धनजी राम कई मर्तबा ऐसा कर चुके थे। उनकी तस्वीर पुलिस के हाथ लगी। जांच में पता चला तीनों अक्सर किसी सार्वजनिक आयोजन जैसे शादी-विवाह के दौरान नाच व आर्केस्ट्रा में भी जाते थे।

वहां तमंचे पर डिस्को करते थे। पुलिस ने सोमवार की सुबह इनमें से दो को गिरफ्तार किया। अरसद मीर व धनजी राम। इन लोगों ने पूछताछ के दौरान बताया तमंचा (देसी कट्टा) अरमेश के घर में रखा हुआ है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने तय स्थान पर तलाशी ली। मौके से हथियार बरामद किया गया। पूछने पर धनसोई के थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह ने बताया इन आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here