दसवीं बोर्ड में सफल छात्रों को हेरिटेज स्कूल ने किया सम्मानित

0
112

प्रतिभा सम्मान समारोह में बच्चों को मिला करियर मार्गदर्शन,अभिभावकों की मौजूदगी ने बढ़ाया उत्साह                            बक्सर खबर। जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में शुमार अर्जुनपुर स्थित हेरिटेज स्कूल में सोमवार को दसवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा में सफल रहे छात्रों के लिए “प्रतिभा सम्मान समारोह” का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। यह आयोजन स्कूल के सांस्कृतिक हॉल में संपन्न हुआ, जिसमें सभी सफल छात्र अपने अभिभावकों के साथ शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना और मंगल दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. प्रदीप पाठक और प्राचार्या डॉ. सुषमा पाठक ने अपने प्रेरणादायक संबोधन से माहौल को ऊर्जा से भर दिया।

डॉ. प्रदीप पाठक ने छात्रों को भविष्य के लिए सही विषय चुनने और लक्ष्य निर्धारण के साथ फोकस होकर पढ़ाई करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि परीक्षा में मिले कम अंकों से निराश न होकर, आगे की कक्षा में और बेहतर करने का प्रयास करें। उन्होंने शिक्षा के नए आयामों की जानकारी देते हुए बच्चों को आत्मविश्लेषण कर विषय चुनने की प्रेरणा दी। डॉ. सुषमा पाठक ने अपने वक्तव्य में छात्रों से आग्रह किया कि वे साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स किसी भी संकाय को कमतर न समझें। उन्होंने कहा कि हेरिटेज स्कूल तीनों स्ट्रीम में शिक्षा देने वाला शहर का पहला विद्यालय है।

छात्रा को सम्मानित करते स्कूल निदेशक डॉ प्रदीप पाठक

विद्यालय के प्रेसिडेंट प्रेम कुमार पाठक ने छात्रों को बधाई देते हुए अभिभावकों, शिक्षकों और बच्चों के संस्कारों की सराहना की। उन्होंने कहा कि छात्रों की सफलता के पीछे सभी का सामूहिक योगदान है।विद्यालय प्रबंधन ने स्व. दिलीप कुमार पाठक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी सोच और सपनों को आज शिक्षक और छात्र मिलकर साकार कर रहे हैं। विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त अभय कुमार, द्वितीय कृष्णा नन्द दुबे और तृतीय स्थान प्राप्त साक्षी कुमारी व आशीष कुमार को विशेष रूप से स्मृति चिह्न, प्रमाणपत्र, पदक और उपहार देकर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन वरिष्ठ शिक्षक पुष्पेंदु मिश्रा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन जीडी तिवारी ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में शिक्षक राकेश रंजन सहित कई अन्य गणमान्य लोगों ने भी बच्चों को संबोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here