जिला टॉपर समर्थ वर्मा सहित सभी सफल छात्र हुए सम्मानित, स्कूल ने फिर रचा कीर्तिमान बक्सर खबर। जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में गिने जाने वाले अर्जुनपुर स्थित हेरिटेज स्कूल में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। यह आयोजन श्री ईश्वर मुनि एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट एवं रूटर एजुकेशनल ट्रस्ट के अंतर्गत सीबीएसई संबद्ध हेरिटेज स्कूल के 12वीं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के सम्मान में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के निदेशक डॉ. प्रदीप पाठक और प्राचार्या डॉ. सुषमा कुमारी के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने छात्रों को उनकी सफलता पर शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस वर्ष स्कूल के छात्र समर्थ वर्मा ने पूरे जिले में टॉप कर विद्यालय और माता-पिता का नाम रोशन किया। स्नेहा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि आदित्य वर्मा सहित अन्य कई छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। इन सभी को पदक, प्रमाणपत्र, स्मृति चिह्न और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस समारोह में सभी सफल छात्र अपने-अपने अभिभावकों के साथ शामिल हुए। मंच पर छात्रों को सम्मानित करते वक्त माहौल गर्व और खुशी से भर गया। निदेशक डॉ. प्रदीप पाठक ने सिर्फ टॉपर छात्रों की नहीं, बल्कि उन छात्रों का भी हौसला बढ़ाया जिन्होंने किसी कारणवश अपेक्षाकृत कम अंक प्राप्त किए। उन्होंने कहा, “अंक सब कुछ नहीं होते, असली सफलता जीवन की चुनौतियों को आत्मविश्वास और सही निर्णय से पार करने में है।” प्राचार्या ने लड़कियों की सफलता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि “आज की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।”

उन्होंने सुनीता विलियम्स का उदाहरण देते हुए माता-पिता की भूमिका को भी सराहा। कार्यक्रम के अंत में डॉ. प्रदीप पाठक ने विद्यालय के संस्थापक दिलीप कुमार पाठक को याद करते हुए कहा कि “उनके सपनों को पूरा करने में शिक्षकों की मेहनत और निर्देशन की बड़ी भूमिका रही है।” इस अवसर पर करियर काउंसलर आनंद मिश्रा ने कहा कि “विद्यालय परिवार छात्रों को भविष्य के चुनाव में हर संभव सहयोग देने के लिए हमेशा तैयार रहेगा।”