फंदे से लटक गया ठठेरी बाजार का युवक, क्या रही वजह…!

0
4475

-मौके पर पहुंची पुलिस, परिजन और पड़ोसी भी हैरान
बक्सर खबर। नगर थाना के ठठेरी बाजार मोहल्ले का रहने वाला वाला युवक प्रियांशु शर्मा (19 वर्ष) पिता संतोष शर्मा अब इस दुनिया में नहीं रहा। सूचना के अनुसार बुधवार की रात नौ बजे के उपरांत उसने फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इतनी कम उम्र के नौजवान ने ऐसा कदम क्यूं उठाया ? यह सवाल हर उस शख्स की जुबान पर था। जो उसकी मौत की खबर पा उसके घर के पास पहुंचा। यह खबर अभी से कुछ घंटे पहले की है।

सूचना यह भी मिली है कि खबर लिखते समय मौके पर नगर थाने की टीम पहुंची हुई है। पूछताछ का क्रम चल रहा है। हालांकि मामला आत्महत्या का है। इस वजह से पुलिस भी कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। लेकिन, वहां कुछ लोग यह कहते सुने गए। आईपीएल का सट्टा न जाने कितने युवाओं के भविष्य को बर्बाद करेगा। इस लत की वजह से अनेक युवा बर्बाद हो रहे हैं। संभव है, प्रियांशु भी इस लत का शिकार हो गया हो। हालांकि हम इसका दावा नहीं करते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here