भगवान श्रीराम और लक्ष्मण की प्रतिमा से सजेगा वाटिका परिसर, सामने महर्षि विश्वामित्र की भी लगेगी प्रतिमा बक्सर खबर। रघुकुल की विरासत को नया जीवन देने की दिशा में नगर परिषद द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, शहर के स्टेशन रोड स्थित बसांव मठिया के पास स्थित ऐतिहासिक विश्राम कुंड में गुरुवार को रघुकुल वाटिका निर्माण कार्य का शिलान्यास वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इस पावन मौके पर बसांव पीठाधीश्वर अच्युत प्रपन्नाचार्य जी महाराज, सदर एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्रा, कार्यपालक पदाधिकारी अशुतोष गुप्ता, चेयरमैन प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी और भोला बाबा मौजूद रहे।
शिलान्यास कार्यक्रम में एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि बक्सर की पहचान एक ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी के रूप में है, लेकिन यहां धार्मिक स्थलों की कमी है। रामरेखा घाट को छोड़कर कोई भी प्रमुख धार्मिक स्थल व्यवस्थित नहीं है। ऐसे में नगर परिषद की यह पहल स्वागत योग्य है। रघुकुल वाटिका का निर्माण विश्राम कुंड जैसे ऐतिहासिक स्थल को नयी पहचान देगा। नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी ने बताया कि यह स्थल वह पावन जगह है जहां भगवान श्रीराम ने पंचकोशी परिक्रमा के बाद महर्षि विश्वामित्र संग विश्राम किया था। इसी विरासत को सहेजते हुए यहां एक भव्य वाटिका बनाई जा रही है, जिसे दशहरे से पहले पूरा करने का लक्ष्य है।

उन्होंने बताया कि रघुकुल वाटिका के केंद्र में श्रीराम और लक्ष्मण की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके चारों ओर खूबसूरत बागवानी और आकर्षक फूलों से इसे सजाया जाएगा ताकि यह स्थल श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने। विश्राम कुंड के सामने सरोवर में अगले चरण में महामुनि महर्षि विश्वामित्र की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। इस आयोजन में रेड क्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण तिवारी, डॉ. उमा पांडेय, डॉ. मनोज पांडेय, वरिष्ठ अधिवक्ता सूबेदार पांडेय, कथा वाचक डॉ. रामनाथ ओझा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्याम प्रकाश सिंह,ऋषिकेश तिवारी, अखिलेश पांडेय,वार्ड पार्षद गुड्डू जी, दिलीप वर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।