कश्मीर नरसंहार पर वकीलों ने जताया गहरा शोक

0
57

सिविल कोर्ट में श्रद्धांजलि सभा, 22 अप्रैल हिंदुओं के लिए रहेगा संकल्प दिवस                                      बक्सर खबर। कश्मीर के कहलगांव में हुए हिंदू नरसंहार को लेकर सिविल कोर्ट के बार भवन में अधिवक्ताओं ने गहरी संवेदना प्रकट की और शोक सभा का आयोजन किया। भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुमन कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में हुई इस श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता जनार्दन राय ने की, जबकि संचालन बार संघ के महासचिव बिन्देश्वरी पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने किया।

सभा की शुरुआत शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर की गई। इसके बाद वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि 22 अप्रैल 2025 का दिन हिंदू समाज के लिए संकल्प का दिन होगा। कश्मीर के कहलगांव में निर्दोष हिंदुओं की निर्मम हत्या को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा और इसका जवाब पाकिस्तानी मुसलमानों को भुगतना ही पड़ेगा।सभा में अधिवक्ता रामकृष्ण चौबे, तारकेश्वर मिश्र, शशि भूषण राय, सुशील पाठक, रवि लाल, संतोष उपाध्याय, रविशंकर सिंह, इन्द्रदेव राय, संजय पांडेय सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here