-शनिवार को त्रिवेदी कटरा में पहुंच रहे हैं बीआईएस के अधिकारी
बक्सर खबर। स्वर्ण व्यवसाय से जुड़े दुकानदारों की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार (7 अगस्त) को जिला मुख्यालय पर होगी। जिसमें बीआईएस के अधिकारी शामिल होंगे। बैठक का मुख्य विषय नए हालमार्क नियम के बारे में जानकारी और लाइसेंस प्रक्रिया से व्यवसायियों को अवगत कराना है।
जो लोग इच्छुक हों वे यहां पहुंचे। अधिकारी उनके सवालों का जवाब भी देंगे। स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष अशोक सर्राफ ने बताया कि बैठक का स्थान त्रिवेदी कटरा, जमुना चौक तय किया गया है। दूसरी मंजिल पर सभी लोग एकत्र होंगे। इसका समय दिन के 11 : 30 बजे तय हुआ है।































































































