-लोगों की सुविधा के लिए नप अधिकारी ने किया घाट का निरीक्षण
बक्सर खबर। हर जिम्मेवार अधिकारी का कर्तव्य है। वह आम जन की सुविधा के लिए अपने स्तर से हर संभव प्रयास करे। इसी कड़ी में नगर परिषद के लोग भी पसीना बहा रहे हैं। पिछले दिनों इसके लिए नगर परिषद पदाधिकारी ने श्मशान घाट में कारोबार करने वाले लकड़ी विक्रेताओं के साथ बैठक की।
उनसे आग्रह किया, मौजूदा वक्त में आप सभी का सहयोग जरुरी है। जो लोग इस विषम परिस्थिति में आ रहे हैं। उन्हें आपके सहयोग व संवेदना की जरुरत है। किसी का आर्थिक दोहन नहीं होना चाहिए। सबने इसकी सहमती दी तो लकड़ी के मूल्य तय किए गए। जिसकी सूची श्मशान घाट पर चस्पा दी गई है।
रविवार को स्वयं नगर परिषद पदाधिकारी प्रेम स्वरुपम वहां गई। उनके साथ नगर परिषद के कर्मी भी मौजूद थे। नप पदाधिकारी ने लोगों से आग्रह किया। आप मुख्य रास्ते के आस-पास लकड़ी न जमा करें। आने-जाने वालों को सुविधा हो। इसका ध्यान रखा जाए। वहां साफ-सफाई, प्रकाश आदि की व्यवस्था पर भी आवश्यक निर्देश दिए गए। आप यहां खबर में दी गई तस्वीर में लकड़ी की दर देख सकते हैं।




































































































