-प्रभावित हुआ डाउन लाइन का परिचालन
बक्सर खबर। बंदर की वजह से पटना-राजधानी गुरुवार को एक घंटे तक चौसा में खड़ी रही। इतना ही नहीं दानापुर रेल मंडल में सभी अधिकारी घंटे भर परेशान रहे। वाकया सुबह साढ़े नौ बजे का है। ओवर हेड तार में आई खराबी के कारण बिजली बाधित हो गई। डाउन लाइन से होकर आ रही 02910 नयी दिल्ली-पटना राजधानी घंटे भर रोकना पड़ा।
स्टेशन प्रबंधन ने इसकी सूचना टीआरडी को दी। उनकी टीम ने पहुंचकर तकनीकि खराबी को दुरूस्त किया। तब जाकर 10: 30 बजे चौसा से राजधानी पटना के लिए रवाना हुई। पूछने पर टीआरडी ने बताया चौसा और बक्सर के बीच ठोरा नदी के पास पोल संख्या 663 पर खराबी आ गई थी। बंदरों के कूदने से ऐसा हुआ था। घंटे भर में खराबी दूर कर ली गई। वहीं राजधानी के पीछे चौसा में लोकमान्य एक्सप्रेस भी लगभग बीस मिनट खड़ी रही।

































































































