-चुनावी सभा में जाते वक्त ट्रैक्टर ने मारी कार को टक्कर
बक्सर खबर। पूर्व विधायक डा. स्वामीनाथ तिवारी की गाड़ी को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में वे बाल-बाल बच गए। डा. तिवारी ब्रह्मपुर विधानसभा के पूर्व विधायक हैं। वे शनिवार को अपने गांव नैनीजोर से डुमरी जा रहे थे। जहां एनडीए की चुनावी सभा थी। सूचना के अनुसार दोपहर साढ़े बारह बजे के लगभग यह वाकया हुआ। उनके साथ गाड़ी में जेएनयू के शोधार्थी सूर्यभान राय और अरविंद तिवारी थे।
सूर्यभान राय ने बताया कि जवहीं गांव के पास ढाला पर एक ट्रैक्टर मानो उनकी ही गाड़ी की प्रतीक्षा ही कर रहा था। उसने गाड़ी को देखते ही जोर से टक्कर मारी और वापस जवहीं गांव की तरफ भाग गया। स्कार्पियो में बैठे सभी लोग बालबाल बच गए। उन्होंने बताया कि यह असमाजिक तत्वों द्वारा किया गया कार्य है। जिससे डॉ तिवारी किसी रूप से जनसभा में नहीं पहुंच सकें। हालांकि इस घटना के बाबजूद डा. तिवारी अपने सहयोगियों के साथ जनसभा में पहुंचे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और वीआईपी प्रमुख शाहनी ने उनसे आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात उन्होंने एनडीए के पक्ष में वोट की अपील करते हुए जोरदार भाषण दिया।


































































































