बक्सर खबर। आज रविवार की शाम करंट लगने से किसान की मौत हो गई। सूचना के अनुसार अनिल सिंह कुशवाहा अपने घर की बिजली ठीक कर रहे थे। इसी दौरान करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गए। इस वजह से इनकी मौत हो गई। घटना इटाढ़ी थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव की है। वे अपने घर में अकेले ही थे।
उनके पुत्र गैर प्रदेश में नौकरी करते है। ग्रामीणों ने बताया कि उनकी पत्नी भी इन दिनों बाहर गई हुई हैं। ऐसे में गांव और परिवार के लोग उनको उपचार के लिए अस्पताल ले गए। लेकिन, चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए पुराना सदर ले जाया गया।































































































