-लोगों की शिकायत, फेंके गए भोजन को उठा ले गए ठेले वाले
बक्सर खबर। पुराना सदर अस्पताल में कोरोना संक्रमित लोगों के लिए आइसोलेशन वार्ड बना है। यहां कई मरीज रखे गए हैं। जिनकी निगरानी के लिए सुरक्षा प्रहरी भी लगाए गए हैं। लेकिन, बावजूद इसके लापरवाही की शिकायतें आ रही हैं। आज मंगलवार की सुबह लोगों ने बताया अंदर से कुछ लोग बाहर घुमने चले आते हैं। जबकि इसकी शिकायत हुई तो वे लोग अंदर गए। इतना ही नहीं उनके भोजन के लिए बंद पैकेट भेजा जाता है। जिसे बाहर सड़क तरफ लोग फेक देते हैं। या तो उसे जानवर इधर-उधर फैलाते हैं। या फिर कोई उठा ले जाता है।
आज मंगलवार की सुबह कुछ लोगों ने तस्वीर बक्सर खबर को भेजी। जिसमें दो ठेले वाले वहां पड़े भोजन के सारे पैकेट उठाकर अपनी बोरी में भर चुके थे। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। वे बचे भोजन को मवेशियों के लिए ले गए। या पैकेट को खाली कर रद्दी में बेचने की गरज से। लेकिन, दोनों ही स्थिति में यह खतरे की तरफ इशारा कर रहा है। इस व्यवस्था की तरफ ध्यान दिलाने पर सिविल सर्जन जितेन्द्र कुमार ने कहा कि वहां छह गार्ड सुरक्षा में लगाए गए हैं। अगर ऐसी शिकायत है तो उसका निदान किया जाएगा। हम अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रहे हैं।






























































































