बक्सर खबर। वैसे लोग जिन्हें सरकारी राशन नहीं मिल पा रहा। अथवा जो आर्थिक रुप से कमजोर और श्रम करने में लाचार हैं। उनके बीच सोमवार को राशन का वितरण किया गया। सिकरौल थाना अंतर्गत दिवान के ब$कका गांव में यह सामाजिक कार्य युवा समाज सेवी उज्वल महाजन व उनके पिता महाजन रामाशंकर के सहयोग से संपन्न हुआ।
उनके अनुसार जरुरतमंदो को आपदा की घड़ी में रोज मर्रा की समग्री आटा, चावल, दाल, नमक, आलू, तेल, सर्फ, साबुन इत्यादि का पैकेट बनाकर बांटा गया। मौके पर थानाध्यक्ष आलोक रंजन को भी आमंत्रित किया गया था। उनके सहयोग से यह कार्य संपन्न हुआ। जिसमे शंकर सम्राट, विकास गुप्ता, दीपक गुप्ता, दीपक कुमार, रंजीत सिंह, बिकाश सिंह, विशाल साह इत्यादि लोगों ने सहयोग किया।































































































