बक्सर खबर। सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ पिछले 35 दिनों से धरना चल रहा है। हम भारत के लोग, इस बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना कवदह पार्क में जारी है। केन्द्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए संशोधित कानून को असंवैधानिक बताने वाले लोग इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं। विरोध का यह क्रम लंबे समय से जारी है।
यहां भाषण देने वाले लोग राजनीतिक बातें भी करते हैं और कानून का पुरजोर विरोध भी। यहां प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज कराने वालों में प्रमुख हैं राजद के वरिष्ठ नेता व अधिवक्ता गणपति मंडल, पूर्व सांसद तेजनारायण सिंह, युवा राजद के बबलू यादव, निसार अहमद और बहुत से लोग। लोकतंत्र में विरोध का हक सभी को है। यहां एक माह से धरना दे रहे लोग। इसका अहसास करा रहे हैं।



































































































