वेडिंग जोन का दिया गया है नाम, शेड, लाइट और पार्किंग का होगा इंजाम
बक्सर खबर। नगर परिषद भवन से सटे पूरब नया मार्केट बनेगा। जहां अब से पहले मछली वाले बैठकर बाजार लगाते थे। उसी भू खंड पर मार्केट बनेगा। बुधवार को मुख्य पार्षद माया देवीब व अन्य सदस्यों ने इसका शिलान्यास किया। सूचना के अनुसार इसकी लागत लगभग 96 लाख है। इससे 110 प्लेटफार्म का निर्माण होगा। जहां बैठकर फुटपाथी दुकानदार अपना व्यवसाय कर सकेंगे। उन्हें धूप, बारिश आदि से बचाने के लिए शेड बनेगी।
वहां बेहतर प्रकाश का इंतजाम होगा। साथ ही जरुरत के लिए शौचालय और पार्किंग की व्यवस्था होगी। निर्माण पूरा होने के बाद दुकानदारों के बीच इसका आवंटन होगा। इस मौके पर उप मुख्य पार्षद बबन सिंह, रमेश प्रसाद, अनूप कुमार, आशुतोष कुमार, महेन्द्र राम, रंजीत श्रीवास्तव, भरत चौधरी, सिविल इंजीनियर संदीप पांडेय, प्रधान सहायक यशवंत सिंह, सिटी मैनेजर असगर अली आदि मौजूद थे।


































































































