‌‌‌हेलीकाप्टर से आ सकते हैं मुख्यमंत्री, चल रही है तैयारी

0
912

बक्सर खबर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन हेलीकाप्टर से उनवांस में हो सकता है। वहां तालाब के पास कार्यक्रम स्थल पर इसकी तैयारी चल रही है। आज रविवार को भी अधिकारियों की टीम ने वहां का जायजा लिया। मौके पर परिवहन मंत्री संतोष निराला, डीएम राघवेन्द्र सिंह व एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा पहुंचे थे। तालाब के पास मिट्टी भराई और पौधे आदि लगाए जा रहे हैं।

साथ ही पास में हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है। सूत्रों की माने तो पास में बुनियादी विद्यालय के भवन का लोकार्पण भी कराया जाना हैं। हांलाकि अभी तक मुख्यमंत्री के आगमन की अधिकृत सूचना प्राप्त नहीं हुई है। उनका संभावित आगमन 27 दिसम्बर को इटाढ़ी प्रखंड के उनवांस में प्रस्तावित है। जिसकी तैयारी में जिला प्रशासन जुटा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here