बक्सर खबर। सदर प्रखंड के कृतपुरा गांव के सामने स्थित गंगा घाट से बालू का अवैध खनन जारी है। इसकी शिकायत कई मर्तबा लोगों ने खनन विभाग से की। कार्रवाई न होते देख इसकी सूचना मीडिया को मिली। उन्हें बताया गया आप इसकी शिकायत सदर एसडीओ से करें। सूचना सदर एसडीओ के के उपाध्याय को मिली। उन्होंने मंगलवार की रात वहां खनन विभाग के लोगों के साथ छापा मारा। मौके पर बालू लादते तीन ट्रैक्टर जब्त किए गए। यह इलाका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
इस कारोबार में संलिप्त लोग अधिकांश रात के वक्त ऐसा करते थे। शाम होते ही ट्रैक्टर नया बाजार से ही रुट बदलकर इसकी ढ़ुलाई करते थे। हालाकि कृतपुरा घाट से बालू का खनन पहले लगातार होता था। हाल के वर्षो में सरकार ने इस घाट से राजस्व उगाही के लिए टेंडर निकाला। इच्छुक लोगों ने आवेदन किया। लेकिन, स्थानीय लोगों ने इसमें अडंगा खड़ा कर दिया। उनका कहना था हम अपने खेत से गंगा तक जाने का रास्ता नहीं देंगे। इस विवाद के कारण बालू का उठाव पिछले दो-तीन साल से बंद था। लेकिन, स्थानीय लोग गुपचुप तरीके से रात में स्वयं बालू की निकासी करा रहे थे। जिसके खिलाफ यह कार्रवाई हुई है। इसके बाद से ऐसा करने वालों में भय व्याप्त है।




































































































