राघवेन्द्र सिंह बने बक्सर के नए डीएम, सदर डीएसपी का भी हुआ तबादला

0
4382

बक्सर खबर । बिहार सरकार ने प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईएएस व आईपीएस सहित सत्तर डीएसपी का तबादला किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 27 की रात सूची पर हस्ताक्षर किए। आधी रात के बाद सूची सामने आई। जिसमें बक्सर के डीएम अरविंद कुमार वर्मा को बदलते हुए उनकी जगह राघवेन्द्र सिंह को यहां का डीएम बनाया गया है।

राघवेन्द्र गया में डीडीसी के पद पर कार्यकरत थे। वहीं अरविंद कुमार वर्मा को प्राथमिक शिक्षा का निदेशक बनाया गया है। इनके अलावा बक्सर के सदर डीएसपी शैशव यादव की जगह गया के ही सतीश कुमार को नया डीएसपी बनाया गया है।

add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here