गोलीबारी में घायल तेजनरायण की हालत स्थिर , मुखिया हिरासत में

0
1475

बक्सर खबरः नया भोजपुरी ओपी क्षेत्र के चिलहरी गांव में बुधवार को अपरधियों द्वारा मारी गई गोली में घायल की हालत स्थिर है। परिवारिक सूत्रों की मानें तो घायल तेज नरायण राय का रात एक बजे पीएमसीएच में आॅपरेशन शुरू हुआ जो सुबह पांच बजे तक चला। पीड़ित के शरीर से गोली निकाल ली गई है। सुबह सात बजे होश में आए। हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं घटना के बाद से पुलिस गांव में कैंप कर रही है। परन्तु परिजनों में दहशत का महौल है। जबकि पुलिस ने वहां पर तीन चैकीदार समेत सैप के जवानों को तैनात किया है।

पीड़ित के भाई विनोद राय का कहना है कि अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। इससे पहले हुए हमले में पुलिस ठोस कदम उठाती तो आज दुबार भाई साहब पर हमला नहीं होता। वहीं घर कि महिलाओं में काफी दहशत है। क्योंकि डेढ़ साल पहले ही एक जवान बेटे को खोया है। तेज नरायण राय और छोटे बेटे सुमित पर पांच जून को हमला हुआ था। जिसमें दोनों बाल-बाल बच गये थे। महिलाओं का कहना था कि हमें नहीं चाहिए जमीन-जायदाद सब ले -लो परन्तु अब तो जान बख्स दो।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here