बक्सर खबरः चौसा-बक्सर मार्ग पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। चौसा की तरफ जा रही डस्टर कार को ट्रैक्टर ने जबरदस्त टक्कर मारी। संयोग था वह तीस फुट नीचे खाई में गिरने से बच गई। हादसा भैया-बहन नारा के पास हुआ। देखने वालों ने बताया स्कार्पियो को ट्रैक्टर ओवरटेक कर रहा था। इतने में कार का अगला हिस्सा उसकी जद में आ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कार उछल कर पुल किनारे लगे सुरक्षा बैरियर में जा फसी। कार चालक को आंशिक चोट आई है। कार मिश्रवलिया एवं ट्रैक्टर चौसा का है। दुर्घटना सुबह साढ़े नौ बजे के लगभग हुई। सूत्रों के अनुसार कार मिश्रवलिया निवासी पंकज राय की है। जो आरा जिला के नवादा थाना में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं।



































































































