अंतरजातीय विवाह करने वाले को मिला एक लाख का तोहफा

0
14570

बक्सर खबर : हिंदू धर्म के वैसे कपल को प्रशासन एक लाख रुपये का गिफ्ट देखा। जिसने गैर जाती में विवाह किया हो। शुक्रवार को प्रभारी जिलाधिकारी मोबिन अली अंसारी ने ऐसे ही जोड़े को एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया। जाति से नाई युवक कुन्दन कुमार व श्वेता कुमारी भुमिहार (ब्राह्मण) ने कुछ दिनों पहले विवाह किया था।

गैर जाति में विवाह करने वाले किसी भी जोड़े को यह राशि प्रोत्साहन के रुप में प्रदान की जाती है। नई गृहस्थी के लिए मिलने वाली सहायता से दहेज जैसी परंपरा भी कमजोर होगी। इस मौके पर एसडीओ गौतम कुमार, आपूर्ति पदाधिकरी शिशिर मिश्रा, बाल संरक्षण इकके शशिकांत पासवान आदि मौजूद रहे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here