– तीन बाइक सवार अपराधियों दिया वारदात को अंजाम
बक्सर खबर। अपराधियों का हौसला बढ़ा हुआ है। बैंक से रुपये निकाल घर जा रहे शिक्षक से उन्होंने दिनदहाड़े 65 हजार रुपये लूट लिए। घटना मंगलवार को अपराह्न चार बजे के आस-पास राजपुर थाना क्षेत्र में हुई। लूट का शिकार हुए शिक्षक इमरान अंसारी ने बताया कि स्टेट बैंक सरेंजा से रुपये निकाल मैं अपने गांव खिरी जा रहा था। जैसे ही कुसुरुपा गांव के आगे बढ़े। तीन बाइक सवार अपराधियों ने मुझसे हथियार के बल पर लूट लिया। वे इसका विरोध नहीं कर सके।
सूत्रों से इस संदर्भ में पूछने पर ज्ञात हुआ कि इमरान सौरी-पलिया में शिक्षक हैं। घर लौटते समय उन्होंने रास्ते में बैंक से रुपये की निकासी की। बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग होते अपने गांव की तरफ बढ़ रहे थे। तभी कुसुरुपा गांव के समीप उनके लूट हो गई। जहां घटना हुई उससे लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर राजपुर थाना है। पीड़ित ने थाने पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई। पुलिस तुरंत ही उसकी जांच में जुट गई। लेकिन, अभी कुछ ऐसा हाथ नहीं लगा है। जिससे अपराधियों की पहचान हो सके।

































































































