चौसा में पांचवे दिन 306 लोगों ने नामनिर्देशन का दाखिल किया पर्चा

0
132

-250 पदों के लिए अब तक 822 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन
– निवर्तमान प्रखंड प्रमुख व बाहुबली गुड्डू राय की पत्नी सुनीता राय ने किया नामांकन
बक्सर खबर । चौसा प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को काफी गहमागहमी देखने को मिला। त्रिस्तरीय पंचायत के गठन को लेकर चौसा में चल रहे नामांकन प्रक्रिया में उम्मीदवारों और उनके समर्थकों की भीड़ ने जमकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई। नामांकन के पांचवें दिन 5 पदों के लिए कुल 306 उम्मीदवारो ने अपना अपना नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। आज मुखिया के लिए पवनी से सुशीला देवी, रामपुर से संपत राजभर, देवनाथ साह, सरेंजा से रमेश राय उर्फ पिंटू राय, सिकरौल से सहाबु नट व उनकी पत्नी नीरज देवी, विनोद नट, चुन्नी से कंचन देवी, सरेंजा से सुखराजी देवी व डिहरी से कल्लू मिया समेत 34 ने पर्चा भरा।जबकि सरपंच पद पर डिहरी से सलाहुद्दीन व रामपुर से शारदा देवी सहीत 15 ने नामांकन किया।

नामांकन के बाद लोगो का अभिवादन करती बीडीसी उम्मीदवार उत्तम राय

पंचायत समिति सदस्य (बीडीसी) पद के लिए निवर्तमान प्रमुख और बाहुबली गुड्डू राय की पत्नी सुनीता राय डिहरी पूर्वी से व डिहरी दक्षिणी से देवरानी बबीता देवी ने भी नामांकन दाखिल किया। इनके अलावे बीडीसी रामपुर उतरी से उत्तम राय व रामपुर दक्षिणी से सियाराम राय, पवनी से राजेश कुमार यादव उर्फ गांधी जी व चौसा दक्षणी से राजू चौधरी व जहाँगीर अंसारी समेत 24 पर्चा दाखिल किया। सर्वाधिक नामांकन वार्ड सदस्य के लिए कुल 160 लोगों ने पर्चा भरा वही पंच पद के लिए 73 लोगों ने आज नामांकन किया।

अब तक चौसा में नौ पंचायतों के कुल 250 पदों के लिए अब तक 822 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया। जिसमें कई निवर्तमान मुखिया व प्रखंड प्रमुख ने भी नामांकन दाखिल किया है। प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मो.असलम ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय पर 5 पदों के लिए हो रहे नामांकन के दौरान पांच अब तक कुल 822 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है। जिसमे मुखिया के लिए 64, सरपंच के लिए 43, बीडीसी के लिए 64, वार्ड सदस्य के लिए सर्वाधिक 453 व ग्राम कचहरी के पंच पद के लिए 198 लोगो उम्मीदवारी के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है।

पवनी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सुशीला देवी

बक्सर कोचस मुख्य मार्ग पर पूरे दिन रेंगती रही गाड़ियां

बक्सर खबर। नामांकन के पांचवें दिन कई प्रमुख लोगों ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया। दिन-मान को देखते हुए लोगों ने सोमवार को सर्वाधिक नामांकन किया। जिसकी वजह से आज प्रखंड मुख्यालय पर क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों के उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते नजर आए। शक्ति प्रदर्शन में गाड़ियों का काफिला प्रखंड मुख्यालय तक पहुंच रहा था। ऐसे में बक्सर कोचस मुख्य मार्ग पर इस दौरान जाम का नजारा रहा। वही इस मार्ग पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे

तक मुख्य सड़क पर आने-जाने वाले मुसाफिरो को काफी फजीहत झेलनी पड़ी। इनकी गाड़ियां रेंगती रही। वही जाम के झाम में फंसे लोगों ने इन उम्मीदवारों को कोसते हुए। मन मसोसकर जाम खुलने का इंतजार करते रहे। जाम का आलम यह था, कि यादव मोड़ के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी। एक तरफ अखौरीपुर गोला तो दूसरी तरफ चौसा मुख्य बाजार से आगे तक लंबी कतार थी। इस दौरान पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी पुलिस के प्रयास गाड़ियों का आवागमन सुचारू किया गय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here