32 केंद्रों पर 24,302 परीक्षार्थी होंगे शामिल, कदाचार पर होगी सख्त कार्रवाई बक्सर खबर। इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी कर ली है। शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला दंडाधिकारी साहिला और पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से अधिकारियों को ब्रीफ करते हुए कड़े निर्देश दिए। परीक्षा 2 फरवरी से 13 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली सुबह 9:30 से 12:45 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 2:00 से 5:15 बजे तक चलेगी। बक्सर अनुमंडल में 22 और डुमरांव अनुमंडल में 10, कुल 32 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 24,302 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। प्रथम पाली के लिए प्रवेश सुबह 8:30 बजे से शुरू होकर 9:00 बजे मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। द्वितीय पाली में प्रवेश 1:00 बजे से शुरू होकर 1:30 बजे गेट बंद होगा। देरी से पहुंचने या जबरन प्रवेश की कोशिश करने पर आपराधिक अतिक्रमण मानते हुए एफआईआर दर्ज की जाएगी। प्रत्येक 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की तैनाती होगी। दो स्तर पर फ्रिस्किंग, फोटोयुक्त पहचान पत्र अनिवार्य, मोबाइल व सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। केंद्र परिसर में मीडिया का प्रवेश भी वर्जित रहेगा। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 लागू रहेगी तथा फोटोस्टेट दुकानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। यातायात, बिजली, अग्निशमन और स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड में रखा गया है। जिला नियंत्रण कक्ष 06183-223333 सक्रिय रहेगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्तर पर कदाचार या इम्परसोनेशन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम, 1981 के तहत सख्त कार्रवाई होगी।






























































































