-टीकाकरण के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
बक्सर खबर। रविवार से 18 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है। कोविड से बचाव के लिए आप भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सरकार ने अपने वेबसाइट का लिंक जारी किया है। इसके अलावा आरोग्य सेतु एप के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है।
जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर यह टीका लगाया जा रहा है। रविवार को इस कड़ी में डुमरांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी इसकी शुरूआत की गई। वहां कल्याण विभाग के कर्मी जैकेस प्रसाद को पहला टीका लगाया गया। आप खबर में उस लिंक को देख सकते हैं। जिस पर रजिस्ट्रेशन के बाद आपको तिथि व टीका केन्द्र की जानकारी मैसेज द्वारा प्राप्त होगी। https://cowin.gov.in




































































































