–मठिया मुहल्ला से गायब हुआ, मानसिक रूप से कमजोर बक्सर खबर। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या-2 मठिया मुहल्ला निवासी काशीनाथ राम का 18 वर्षीय पुत्र अमित कुमार 21 जून को दोपहर 12 बजे घर से यह कहकर निकला कि वह मामा के घर जा रहा है, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की, रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों से भी संपर्क किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
अमित की लंबाई 5 फीट 3 इंच, रंग गोरा है। वह चेकदार शर्ट, हल्के रंग की पैंट और सैंडल पहने हुए था। खास पहचान के रूप में उसके दोनों हाथों पर “अमित कुमार” टैटू गुदा हुआ है। वह मानसिक रूप से कमजोर है और कानों से कम सुनता है। हताश होकर पिता काशीनाथ राम ने रविवार को नगर थाना में बेटे की गुमशुदगी की लिखित सूचना दी है। पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की गई है।