—रणजी खिलाड़ियों से सजी बिहार, यूपी और झारखंड की टीमें दिखाएंगी दम, विजेता को मिलेगा एक लाख का इनाम बक्सर खबर। जिले के तेज गेंदबाज स्वर्गीय फैज अहमद के चाहने वालों और क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। आगामी 11 जनवरी से शहर के ऐतिहासिक किला मैदान में फैज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का 20वां भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस क्रिकेट महाकुंभ में बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड की नामचीन टीमें हिस्सा लेंगी। रणजी खिलाड़ियों से सजी बिहार और झारखंड की शीर्ष टीमें टूर्नामेंट की रोचकता को और बढ़ाएंगी। टूर्नामेंट की सफलता को लेकर मंगलवार को शहर के रेड क्रॉस सोसायटी भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व क्रिकेटर दुर्गा वर्मा ने की। इसमें चेयरमैन प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी, इंद्र प्रताप सिंह, सुरेश अग्रवाल, अरविंद राय, ऋषिकेश त्रिपाठी, अखिलेश पांडेय, ओम जी यादव, पिंटू सिंघानिया, गुड्डू सिंह, बबलू सिंह, विजय चौरसिया, झब्बू राय, मुकुल राय, निशु राय, शेखर कुमार सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष खेल मैदान का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण पहले से कहीं बेहतर तरीके से किया जाएगा। दर्शकों के लिए बड़े मंच का निर्माण किया जाएगा, वहीं खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था भी किला मैदान परिसर में ही की जाएगी।
जिले के मशहूर ऑलराउंडर फरह अंसारी ने बताया कि स्वर्गीय फैज अहमद की स्मृति में पिछले 19 वर्षों से लगातार इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन होता आ रहा है। हर वर्ष हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी किला मैदान पहुंचकर रोमांचक मुकाबलों का आनंद लेते हैं और अपने चहेते खिलाड़ी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस बार टूर्नामेंट का 20वां आयोजन विशेष रूप से यादगार बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में कल आठ टीमें हिस्सा लेंगी और फाइनल मैच 17 जनवरी को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल के माध्यम से किया जाएगा। प्रदेश स्तर के अनुभवी अंपायरों की देखरेख में यह टूर्नामेंट पूरी तरह पारदर्शी और रोमांचक होगा। विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ एक लाख रुपये नकद, जबकि उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 51 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। कुल मिलाकर, किला मैदान एक बार फिर क्रिकेट के जश्न का गवाह बनने जा रहा है, जहां खेल, उत्साह और श्रद्धांजलि का अनोखा संगम देखने को मिलेगा।






























































































