छात्रावासों में प्रतिमा स्थापना और केश बोर्ड के गठन हेतु मुख्यमंत्री से की गई अपील बक्सर खबर। जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति न्यास की ओर से गुरुवार को शहर के जननायक कर्पूरी ठाकुर अतिपिछड़ा छात्रावास में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती पखवाड़े के रूप में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्मृति न्यास के अध्यक्ष वृजमोहन प्रसाद ने की, जबकि मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार रामएकबाल ठाकुर ने किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में वृजमोहन प्रसाद ने कहा कि गरीबों और वंचितों के मसीहा जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में उनके सिद्धांतों को आत्मसात करने की आवश्यकता है। साथ ही बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में कर्पूरी ठाकुर फॉर्मूले को लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की कि राज्य में संचालित सभी कर्पूरी ठाकुर छात्रावासों में उनकी प्रतिमा स्थापित की जाए।
इसके साथ ही पूरे बिहार में केश बोर्ड के गठन, अति पिछड़ा थाना की स्थापना तथा जिला मुख्यालय स्थित अति पिछड़ा छात्रावास परिसर में जननायक कर्पूरी ठाकुर की मूर्ति स्थापना के लिए छात्रावास के भीतर भूमि उपलब्ध कराए जाने की मांग भी रखी गई। कार्यक्रम की शुरुआत जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इस अवसर पर वक्ताओं ने जननायक के सामाजिक न्याय, समानता और पिछड़ों के उत्थान के लिए किए गए संघर्षों को याद करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। जयंती समारोह में मुख्य रूप से राजेंद्र प्रसाद, जदयू जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, मोहन चौधरी, पूर्व प्रत्याशी सरोज राजभर, दिनानाथ ठाकुर, राधेश्याम ठाकुर, मनोज ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर, चेयरमैन प्रतिनिधि व जदयू नेता नियामतुल्लाह फरीदी, गुड्डू शर्मा, राजकुमार ठाकुर, कृष्णावती देवी, रमेश कुमार, शिबू प्रजापति, अजीत कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।






























































































