बक्सर खबर: नावानगर प्रखंड के बेलांव में हुये फुटबाल टुर्नामेंट के प्रथम सेमीफाइनल मैच में गाजीपुर ने बक्सर को 2-0 से हराया। मैच के पूर्व सिकरौल पंचायत के मुखिया विभोर कुमार द्ववेदी ने फिता काट कर उद्घाटन किया। खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते हुये। द्ववेदी ने कहा कि खेल को खेल भावना का सम्मान करते हुये खेलना चाहिए। हार या जीत को दिल से नही ले। जो हुआ उसे खेल मैदान के अंदर ही भूल जाना चाहिए। इसके बाद टाॅस जीत कर बक्सर ने स्ट्राइक लेते हुये। खेल शुरू किया पहले हाफ तक दोनों टीम का स्कोर 0-0 था। परन्तु दुसरे हाफ के आखिरी मिनट में गाजीपुर के खिलाडियों ताबडतोड़ दो गोल मार कर बक्सर पराजीत कर दिया। साथ ही फाइनल में जगह बना ली। आयोजन समति के अध्यक्ष अजय पाण्डेय ने बताया कि अभी एक सेमीफाइनल मैच हुआ है दूसरा बाकी है। इस टुर्नामेंट में दो फाइनल मैच का आयोजन किया गया। पहला 2 जनवरी को होगा। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद अश्वनी चैबे होगें जबकि दुसरा फाइनल मैच 8 जनवरी को हो जिसमें डुमरांव विधायक ददन पहलवान और विभोर कुमार द्ववेदी होगें।




































































































