बक्सर खबर : परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला शनिवार को बक्सर पहुंचे। उनके प्रथम आगमन पर युवा जदयू जिला बक्सर के तत्वाधान में युवा प्रखंड अध्यक्ष कृष्णविहारी सिंह की अगुवाई में दल सागर चट्टी पर स्वागत सह अभिनन्दन किया गया। जिसमें जदयू सदर प्रखंड अध्यक्ष जिउत सिंह जी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। मौके पर जिला युवा जदयू अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सिंह ,महासचिव चन्द्रकेतु पाण्डेय,कोषाध्यक्ष अवनींद्र उपाध्याय , ज्योतिप्रकाश, प्रवक्ता विक्रांत, सचिव उपेन्द्र कुमार के आलावा जिला जदयू के प्रवक्ता डॉ. पारस नाथ मणि के साथ और भी साथी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे, स्वागत एवम् अभिनंदन के बाद मंत्रीजी के काफिले में सामिल हो गए।


































































































