हथियार बंद अपराधियों ने लूटी बाइक

0
2383

बक्सर खबर: हथियार बंद अपराधियों ने बाइक लूट घटना को अंजाम दिया। घटना मुरारा थाना के गिरधर बरांव मोड़ के पास मंगलवार रात 8:30 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार नावानगर थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर निवासी शिव शंकर तिवारी चौगाई के तरफ से लाल रंग के अपनी पल्सर बाइक से गांव जा रहे थे। तभी पिछे से तीन नकाब पोश हथियार बंद अपराधियों ने घेर लिया उनको हथियार दिखा बाइक ले भागे। वही घटना की सूचना के बाद पुलिस के हाथ पांव फुल गये। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस खाली हाथ लौटी। घटना की गम्भीरता को देखते हुये डुमरांव एसडीपीओं कमला पति सिंह पहुंच परन्तु वो भी खाली हाथ लौट। इस ने पुलिस को एक बार फिर बैकफुट पर ला दिया है। ज्ञात हो कि पूर्व में भी गिरधरबरांव बाइक लूट जोन रहा है। लूट के क्रम में पूर्व एक चालक की हत्या भी हो चुकी है। तभी से यहां चैकीदार की डियूटी लगती थी। परन्तु पिछले दो सालों से चैकिदार की डियूटी नही लग रही है।पुलिस कप्तान उपेन्द्र कुमार शर्मा बक्सर खबर को बताया कि पुलिस घटना को चुनौती के रूप में ले रही है। अराधियों के धर पकड़ के लिए छापेमारी जारी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here