बक्सर खबर : पटना से बक्सर आ रही 566 अप डीएमयू सवारी से शराब की बोतले बरामद की गयी। रघुनाथपुर और टुड़ीगंज स्टेशन के बीच जीआरपी ने इसे बरामद किया है। जिन्हें कार्टून में बंदकर रखा गया था। पुलिस जब वहां पहुंची तो यह कार्टून किसका है ? बार-बार पूछने पर भी आस-पास बैठे लोगों ने उसके बारे में अनभिज्ञता जतायी। जब उसे खोलकर देखा गया तो रायल स्टेज लेबल की 18 बोतलें बरामद हुई। मंगलवार को हुई बरामदगी में कोई भी गिरफ्तार नहीं हुआ। ट्रेन में बैठे लोग शराब की उन बोतलों को देखकर कह रहे थे। हाय रे जमाना आज शराब लावारिस हो गयी। मामला इतना संजीदा हो गया है कि चाहकर भी कोई उसे अपना बताने को तैयार नहीं है।































































































