फाइनल में जिग जैग ग्रीन को 38 रनों से हराया, सत्या यादव बने मैन ऑफ द सीरीज बक्सर खबर। स्थानीय किला मैदान में आयोजित जिग जैग चैलेंजर्स ट्रॉफी अंडर-12 टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार को जिग जैग येलो और जिग जैग ग्रीन के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में जिग जैग येलो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिग जैग येलो की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से सत्या यादव ने 56 रन की बेहतरीन पारी खेली, जबकि कप्तान अनिकेत सिंह ने 54 रन का अहम योगदान दिया। वैभव ने 12 रन बनाए। टीम को अतिरिक्त के रूप में 41 रन मिले। जिग जैग ग्रीन की ओर से प्रियांशु और यश ने दो-दो विकेट चटकाए, वहीं शोबीत, अर्जुन और धर्मवीर को एक-एक सफलता मिली।
183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिग जैग ग्रीन की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी। टीम की ओर से पीयूष कुमार ने शानदार 76 रन की जुझारू पारी खेली। शिवांश और अर्जुन यादव ने 10-10 रन जोड़े। अतिरिक्त के रूप में भी 41 रन मिले। जिग जैग येलो की गेंदबाजी में अनिकेत पासवान और पीयूष ने दो-दो विकेट लिए, जबकि सायमा, सत्या और सिद्धार्थ प्रीतम को एक-एक विकेट मिला। फाइनल मुकाबले में शानदार 76 रनों की पारी के लिए पीयूष कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। बेस्ट बैट्समैन: सत्या यादव, बेस्ट बॉलर: अनिकेत पासवान, मैन ऑफ द सीरीज: सत्या यादव विजेता ट्रॉफी हीरो एजेंसी के सुमित पाहवा के हाथों जिग जैग येलो को प्रदान की गई, जबकि उपविजेता ट्रॉफी धीरज पांडे और फराह अंसारी द्वारा जिग जैग ग्रीन को दी गई। मैच के दौरान जिग जैग क्रिकेट अकादमी के संचालक पंकज वर्मा और राजीव कुमार सिंह उपस्थित रहे। मैच में अंपायर की भूमिका सौरभ साहनी और अनिकेत गुप्ता ने निभाई, जबकि स्कोरिंग का जिम्मा सौरव ने संभाला।





























































































