हायर सेंटर रेफर, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज। बक्सर खबर। बगेन गोला थाना क्षेत्र के पिपराढ़ गांव में रविवार को अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए एक युवक को गोली मार दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक अपने ही दरवाजे पर खड़ा था, तभी गांव के ही एक अन्य युवक ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से जख्मी होकर वहीं गिर पड़ा। घायल की पहचान लालजी गोंड के 23 वर्षीय पुत्र देव प्रकाश गोंड के रूप में हुई है। गोली चलने की आवाज सुनते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर दौड़े और खून से लथपथ देव प्रकाश को आनन-फानन में रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए तुरंत सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सौरभ राय ने बताया कि गोली युवक की गर्दन में फंसी हुई है, जिससे उसकी स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है।
प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही बगेन गोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। वहीं, सदर अस्पताल में मौजूद टाउन थाना की पुलिस ने घायलों का बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।




























































































