-जाने इस स्कीम का क्या है लाभ, हर ग्राहक जुड़ सकता है ऑफर से
बक्सर खबर। तनिष्क अपने ग्राहकों के लिए सोने की खेती करने का ऑफर ले आया है। जिसे तनिष्क ने नाम दिया है गोल्डेन हार्वेस्टिंग का। इस प्लान से सभी ग्राहक जुड़ सकते हैं। आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में। ज्योति चौक के पास स्थित तनिष्क शोरूम में स्टोर मैनेजर मृणमोय चटर्जी बताते हैं। यह हमारा मंथली ज्वेलरी प्लान है। सीधे शब्दों में कहें तो कोई ग्राहक हमारे यहां अपना एक अकाउंट खुलवा सकते हैं।
इसमें वे हर माह एक तय रकम जमा कर सकते हैं। और जब उनकी जरूरत हो अपनी पसंद का आभूषण ले जा सकते हैं। क्रिसमस डे के अवसर पर 25 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक गोल्डन हार्वेस्ट मंथली प्लान का कांटेक्ट कराया गया। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने मंथली प्लान करवाया और स्टोर पर काफी मात्रा में भीड़ रही लोगो ने इस मंथली प्लान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यह स्कीम लगातार जारी है। हर ग्राहक इससे जुड़ सकते हैं। साथ ही हम अपने ग्राहकों को सोने की शुद्धता जांचने, ज्वेलरी की क्लीनिंग, पोलिसिंग फ्री कराने का अवसर भी देते हैं। (विज्ञापन हित की खबर)































































































