-गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन पर किसानों को मिला प्रशिक्षण बक्सर खबर। इटाढ़ी प्रखंड के जमुआंव गांव में बुधवार को कृषि विज्ञान केन्द्र की ओर से धान का गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान किसानों को बीज उत्पादन की आधुनिक तकनीक और सावधानियों की जानकारी दी गई। मुख्य प्रशिक्षक एवं विशेषज्ञ हरिगोविन्द ने बताया कि अगर किसान धान की खेती में गुणवत्तायुक्त बीज का इस्तेमाल करें तो 15 से 20 प्रतिशत तक ज्यादा उपज मिल सकती है। इससे न सिर्फ उत्पादन बढ़ेगा बल्कि किसानों की आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी। साथ ही बीज उपलब्धता में सुधार और लागत मूल्य में कमी आएगी।
प्रशिक्षण में किसानों को धान बीज के स्रोत, बीज के प्रकार और उन्नत किस्मों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके अलावा खेत का चयन व तैयारी, नर्सरी प्रबंधन, रोपाई का सही समय, बीज की शुद्धता बनाए रखने के लिए पृथक्करण दूरी, संतुलित उर्वरक प्रयोग, खरपतवार नियंत्रण, अवांछनीय पौधों की पहचान व निकालना, कटाई-मड़ाई, बीज विदायन और बीज नमूना लेने की विधि पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम में सुधा देवी, विकास कुमार, नीरज कुमार, राकेश पासवान सहित 26 प्रगतिशील किसान शामिल हुए। वहीं मुकेश कुमार और संतोष प्रसाद ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।