महिला जेल में जन शिक्षण संस्थान ने शुरू किया व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र बक्सर खबर। महिला जेल की कैदी महिलाएं अब हुनर सीखकर अपने जीवन को नई दिशा देने की राह पर हैं। मंगलवार को जन शिक्षण संस्थान की ओर से महिला जेल परिसर में व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर संस्थान के फाउंडर चेयरमैन निर्मल सिंह ने कहा कि कौशल प्रशिक्षण से महिला कैदियों का आत्मविश्वास और आत्मसम्मान बढ़ेगा। रिहाई के बाद वे न केवल नया जीवन शुरू कर सकेंगी, बल्कि अपने परिवार और समाज के लिए भी प्रेरणा बनेंगी। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि बाहर आने के बाद वे व्यवसाय शुरू करें, स्वयं सहायता समूह बनाएं और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।
महिला जेल की कारा अधीक्षक बबीता जी ने कहा कि “जेल का उद्देश्य केवल सजा देना नहीं बल्कि कैदियों का पुनर्वास करना भी है। कौशल विकास इस दिशा में एक मजबूत कड़ी है। इससे महिलाएं समाज की मुख्यधारा से दोबारा जुड़ सकेंगी।” जन शिक्षण संस्थान के निदेशक मधु सिंह ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम जेल में लगातार आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि रिहाई के बाद महिलाएं रोजगार से जुड़ें और आत्मनिर्भर बनें, यही हमारा उद्देश्य है। कारा उप अधीक्षक रिंकी कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि प्रशिक्षण से कैदी महिलाएं रिहाई के बाद समाज में सम्मानजनक जीवन जी सकेंगी। उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार, कुमार अविनाश, अनिल एवं अनूप कुमार श्रीवास्तव, जेएसएस कार्यालय की अनुदेशिका बिंदु देवी, श्रुति श्रीवास्तव, तथा जिले के अन्य केंद्रों से गीता देवी, अन्नू पांडेय, रौनक प्रवीण और वीना सिंह उपस्थित रहे।
सूचना उपयोगी चैनल है आपका।
धन्यवाद।